Advertisement
पटना : 76 हजार स्कूलों में लटके रहे ताले
शिक्षक संघ का दावा . शिक्षकों ने किया कार्य का बहिष्कार, गये हड़ताल पर पटना : मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के साथ ही बिहार के चार लाख शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के पहले दिन शिक्षकों ने सफलतापूर्वक काम का बहिष्कार किया. मैट्रिक में लगाये हुए ड्यूटी को भी नजरअंदाज किया व […]
शिक्षक संघ का दावा . शिक्षकों ने किया कार्य का बहिष्कार, गये हड़ताल पर
पटना : मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के साथ ही बिहार के चार लाख शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं. हड़ताल के पहले दिन शिक्षकों ने सफलतापूर्वक काम का बहिष्कार किया. मैट्रिक में लगाये हुए ड्यूटी को भी नजरअंदाज किया व हड़ताल पर डटे रहे. इसकी जानकारी बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के राज्य संयोजक ब्रजनंदन शर्मा ने सोमवार को भुवनेश्वर शिक्षक सेवा सदन मेें प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
उन्होंने कहा कि बिहार के चार लाख कार्यरत प्राथमिक मध्य माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, पुराना सेवाशर्त व पुरानी सारी सुविधाएं, अनुकंपा के आधार पर नौकरी, सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 65 वर्ष करने के साथ सात मांगों को लेकर सभी शिक्षक हड़ताल पर हैं. सभी जिलों से प्राप्त सूचना के मुताबिक बिहार के सभी 76 हजार विद्यालयों में ताले लटके रहें. शर्मा ने कहा कि हड़ताल तब तक चलेगा, जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती.
सरकार यथाशीघ्र हमारी मांगों पर करे विचार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय एग्जीबिशन रोड में हड़ताल की मॉनीटरिंग होगी. हड़ताल अवधि में वार रूम काम करता रहेगा. अगर कहीं से हड़ताल में शामिल नहीं होने की सूचना प्राप्त हो जाती है तो संबंधित पदधारक के विरुद्ध संगठन द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. संघर्ष समन्वय समिति की ओर से वैसे सभी शिक्षकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गयी है, जो अब तक हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement