10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक नाबालिग की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में होगी

रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले की सुनवाई प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में चल रही है़ आरोपियों में से एक नाबालिग के मामले की सुनवाई अब जुवेनाइल कोर्ट में होगी. जुवेनाइल कोर्ट में तय होगा कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से घटना को अंजाम […]

रांची : कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले की सुनवाई प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अदालत में चल रही है़ आरोपियों में से एक नाबालिग के मामले की सुनवाई अब जुवेनाइल कोर्ट में होगी.

जुवेनाइल कोर्ट में तय होगा कि वह मानसिक व शारीरिक रूप से घटना को अंजाम देने लायक था या नहीं. सुनवाई होने के बाद नाबालिग को होटवार जेल से निकाल कर बाल सुधार गृह (रिमांड होम ) भेजा जायेगा़ गौरतलब है कि 26 नवंबर 2019 को कांके के संग्रामपुर में लॉ की छात्रा के साथ 12 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था़ उसमें उक्त नाबालिग भी शामिल था़ सभी आरोपियों काे कांके पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था़ बाद में नाबालिग आरोपी की मां ने बचाव पक्ष के वकील को उसके नाबालिग होने की बात कही थी, लेकिन उस समय कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया था़ सबूत देने के बाद अदालत ने उसका मामला जुवेनाइल कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया है़ इस मामले में 21 गवाहों की गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से बहस चल रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें