Advertisement
अनगड़ा : रिंग रोड में पुल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
अनगड़ा : चतरा में बन रहे रिंग रोड में ओपेन पुल निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व जयपाल हजाम व ग्राम प्रधान किष्टो कुजूर कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि रिंग रोड में मीडियम ओपेन पुल नहीं दिया जा रहा है. इससे चतरा, धनपोड़ा, होरहाप, […]
अनगड़ा : चतरा में बन रहे रिंग रोड में ओपेन पुल निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व जयपाल हजाम व ग्राम प्रधान किष्टो कुजूर कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि रिंग रोड में मीडियम ओपेन पुल नहीं दिया जा रहा है.
इससे चतरा, धनपोड़ा, होरहाप, डूमरटोली, जराटोली के ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. गांव की कुछ मीटर की दूरी दो किमी की दूरी में बदल गयी है. इसलिए रिंग रोड के चायनेज नंबर 12.600 से 12.650 पर एक मीडियम ओपेन (पुल) का निर्माण कराया जाये. ग्रामीणों ने बताया कि पुरुलिया पथ से जैप टू होते हुए यह रास्ता रिंग रोड पार कर धनपोड़ा, डूमरटोला, जराटोला, लाली आदि गांव की करीब 50 हजार की आबादी को एक-दूसरे से जोड़ता है.
पुल नहीं बनने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. प्रदर्शन के बाद मांग से संबंधित ज्ञापन कंपनी के प्रतिनिधियों को सौंपा गया. इस दौरान संदीप कुमार, संजय कुजूर, स्वेता कुजूर, आरती कुजूर, कुलदीप मुंडा, काशीनाथ मुंडा, उषा देवी, मंगरी देवी, जयंती कुजूर, रीता देवी, अंगना देवी सहित आसपास के गांवों के महिला-पुरुष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement