बांका : अंग प्रदेश का बांका जिला पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों में धनी है. अलबत्ता, मंदार व झरना से लेकर प्रत्येक पहाड़ व पुराने मंदिर में आज भी शोध के लिए अपार संभावनाएं छिपी हैं. समय-समय पर पुरातत्वविद व शोधकर्ता के माध्यम से शोध की एक लंबी क्रांति चली है. वहीं इस कड़ी में पिछले कई वर्षों से फुल्लीडुमर सीओ यहां की पौराणिक धरोहरों में छिपी ऐतिहासिक प्रसिद्धि को ढूंढ़ने में जुटे हुए हैं. अबकी बार सीओ सतीश कुमार ने दावा किया है कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरसीला स्थित मंदिर में वैदिक कालीन शिवलिंग है. जिसे विशिष्ट शिवलिंग कहते हैं. कहा कि यह आज भी दक्षिण भारत में पाये जाते हैं. परंतु इस क्षेत्र में ऐसे मिले शिवलिंग अनेक पौराणिक मान्यताओं को प्रामाणित करता है.
Advertisement
फुल्लीडुमर सीओ ने किया भरतसीला मंदिर में वैदिककालीन शिवलिंग होने का दावा
बांका : अंग प्रदेश का बांका जिला पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहरों में धनी है. अलबत्ता, मंदार व झरना से लेकर प्रत्येक पहाड़ व पुराने मंदिर में आज भी शोध के लिए अपार संभावनाएं छिपी हैं. समय-समय पर पुरातत्वविद व शोधकर्ता के माध्यम से शोध की एक लंबी क्रांति चली है. वहीं इस कड़ी में पिछले […]
लंबे समय से पौराणिक व एेतिहासिक धरोहरों पर सीओ कर रहे हैं शोध
क्या है इस शिवलिंग का महत्व
पुरातत्वविद सह सीओ सतीश की मानें तो यह विशिष्ट शिवलिंग है. शिवलिंग का शीर्ष अंडाकार है. मध्य अष्टकोण है. जबकि आधार चार कोण सा है. अाध्यात्मिक भाषा में नीचे के हिस्से को ब्रह्मपीठ, मध्य को विष्णु पीठ व शीर्ष को शिव कहते हैं. यानी इस शिवलिंग में तीनों देवताओं का संगम है. उनका कहना है कि रावण शिव का बहुत बड़ा भक्त था. जो विशिष्ट शिवलिंग की पूजा करता था. इसी वजह से दक्षिण भारत से लेकर श्रीलंका में ऐसे शिवलिंग पाये जाते हैं.
कहते हैं सीओ
अंग क्षेत्र की यह धरती पुरानी परंपरा, जीवनशैली व धरोहरों के लिए धनी है. वैदिक, हड़प्पा, मोर्य काल जैसे स्वर्णिम समय के प्रमाण मिलते है. अब तक शोध के अनुसार सभी काल में शिव की पूजा हुई है. भरतशीला में अद्भुत शिवलिंग मिलने से यह पुष्ट होता है. मयमतम ग्रंथ के अनुसार विशिष्ट शिवलिंग की पूजा हीरा व जवाहरात से भी होती थी. जिससे साबित होता है कि भरतसीला में एक समय स्वर्णयुग रहा होगा.
सतीश कुमार, सीओ सह पुरातत्वविद, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement