11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में मूल्यांकन राशि बढ़ाने पर हुआ निर्णय

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परीक्षा बोर्ड की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने की. प्रति कुलपति प्रो नंद किशोर साह ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन पर पारिश्रमिक शुल्क को बढ़ाने को लेकर बोर्ड में मंथन हुआ. प्रति कॉपी दो-तीन रुपये बढ़ाने पर चर्चा […]

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परीक्षा बोर्ड की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने की. प्रति कुलपति प्रो नंद किशोर साह ने बताया कि कॉपियों के मूल्यांकन पर पारिश्रमिक शुल्क को बढ़ाने को लेकर बोर्ड में मंथन हुआ.

प्रति कॉपी दो-तीन रुपये बढ़ाने पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि पारिश्रमिक शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसका बोझ विद्यार्थियों पर पड़ेगा. परीक्षा शुल्क की राशि में वृद्धि की जायेगी. दूसरी तरफ निर्णय लिया गया कि पीजी का समय सीमा चार साल तक ही मान्य रखा जाये.
यदि कोई विद्यार्थी इन चार सालों में पीजी का पाठ्यक्रम पूरा नहीं करता है, तो उसकी डिग्री अवैध मानी जायेगी. पीजी का पाठ्यक्रम पूरा करने में दो साल का समय लगता है. टू प्लस टू के भीतर यदि कोई विद्यार्थी पीजी कोर्स पूरा नहीं कर पाता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ संजय कुमार एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ सीएस चौधरी शामिल थे.
एलएलबी सेमेस्टर वन एवं सिक्स की दूसरे दिन की परीक्षा रही शांतिपूर्ण
आरा. वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत लॉ की परीक्षा सोमवार को तीन केंद्र पर हुई. प्रथम पाली में सेमेस्टर छह सत्र 2016-19 एवं द्वितीय पाली में सेमेस्टर वन सत्र 2018-20 की परीक्षा हुई.
परीक्षार्थियों के गहन तलाशी के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल के भीतर इंट्री दिया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि यह परीक्षा 19 फरवरी तक होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के तीन केंद्र बनाये गये थे. आरा के महाराजा लॉ कॉलेज का केंद्र माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जगदीशपुर, बक्सर के जेकेटी लॉ कॉलेज का केंद्र केएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडेयपट्टी बक्सर और रोहतास के रोहतास लॉ कॉलेज का केंद्र शकुंतलम बीएड कॉलेज सासाराम को केंद्र बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें