डोरीगंज(छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गांव में एक नौकर के गायब होने के एक मामले में स्थानीय पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में रतनपुरा बसंत गांव निवासी गायब नौकर उमेश्वर राम की पत्नी रमरतिया देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बताया है कि उसके पति गांव के ही उमेश सिंह और छोटन सिंह के यहां नौकर थे. उक्त दोनो को आरोपित कर महिला ने बताया है कि दोनों उसके पति को जबरदस्ती बंधक बना कर काम करवाते थे और मजदूरी भी पूरा नहीं देते थे व जाति सूचक गाली देने के साथ अक्सर मारपीट भी करते थे. महिला के मुताबिक उसके पति पिछले 15 फरवरी से गायब है, जिसे लेकर महिला ने उमेश सिंह व छोटन सिंह को आरोपित किया है.
नौकर के गायब होने के मामले में मालिक गिरफ्तार
डोरीगंज(छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गांव में एक नौकर के गायब होने के एक मामले में स्थानीय पुलिस ने मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में रतनपुरा बसंत गांव निवासी गायब नौकर उमेश्वर राम की पत्नी रमरतिया देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें बताया है […]
इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि इससे पूर्व उमेश सिंह ने एक आवेदन दिया था. जिसमें उसने गायब करने का आरोप गांव के ही मुंद्रिका सिंह उर्फ मुनु सिंह पर लगाया था. जांच के क्रम में गायब नौकर की पत्नी रमरतिया देवी ने इस बात को गलत बताते हुए गायब करने का आरोप उमेश सिंह एवं छोटन सिंह पर लगाया है. इसके बाद इस मामले में उमेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement