11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसीबत में फंसे व्यक्ति को डायल 112 से मिलेगी मदद

कार्यशाला में दी गयी डायल 112 की जानकारी बोकारो : पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष बोकारो में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला हुई. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार हुई कार्यशाला में डायल 112 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. रांची सीडीएससी से एक्सपर्ट संदीप कुमार, संजीव, विकास […]

कार्यशाला में दी गयी डायल 112 की जानकारी

बोकारो : पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष बोकारो में सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला हुई.
पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार हुई कार्यशाला में डायल 112 से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. रांची सीडीएससी से एक्सपर्ट संदीप कुमार, संजीव, विकास कुमार ने शिविर में डायल 112 के बारे में प्रशिक्षण दिया और डायल 112 के स्तर से प्राप्त किये जा सकने वाले इमरजेंसी सुविधा के बारे में अवगत कराया.
कार्यक्रम में एसपी बोकारो पी मुरुगन, सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन आदि मौजूद थे. बताया गया कि डायल 112 के डायल करने से कोई भी मुसीबत में फंसा व्यक्ति अग्निशामक सेवा, चिकित्सा सेवा, पुलिस की सहायता ले सकता है. अब तक इन सभी सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर डायल करना होता था. परंतु डायल 112 ने इन सेवाओं को प्राप्त करना आसान कर दिया है. डायल करने के अलावा एसएमएस, मेल व वेबसाईट पर जाकर भी सहायता प्राप्त की जा सकती है.
यह नंबर पूरे भारत में कार्य करता है. यह मोबाइल ऐप्प, गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तथा इस ऐप्प को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया गया है. पुलिस की पीसीआर वैन से जोड़ा गया है. यहां से इस सुविधा को मॉनिटर करना आसान है एवं तत्काल सहायता पहुंचाते हुए कीमती समय की भी बचत होती है. इस प्रशिक्षण शिविर में धनबाद व बोकारो जिले के पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी भाग लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें