13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी की ”बेरोजगारी हटाओ यात्रा” को लेकर जेडीयू के विधायक और पार्षद ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा…

पटना : बिहार में जेडीयू के ही विधायक और एमएलसी अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ काे सराहा है. मालूम हो कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह युवाओं को नौकरी देने की मांग को […]

पटना : बिहार में जेडीयू के ही विधायक और एमएलसी अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. इतना ही नहीं, मुख्य विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ काे सराहा है. मालूम हो कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे.

जेडीयू के एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि विपक्षी नेता ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाल रहे हैं. पिछले 10-15 वर्षों में बेरोजगारी के कारण बिहार से पलायन बढ़ा है. लोग दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन अपमानित होते हैं. जो भी युवाओं के भविष्य के लिए सड़कों पर उतरता है, उसकी सराहना की जानी चाहिए.’

वहीं, जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने भी कहा, ‘बिहार में बेरोजगारी है. वरना, लोग राज्य छोड़ कर नहीं जाते. तेजस्वी (यादव) जी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं. लेकिन, सिर्फ उससे मदद नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार की मदद के बिना बेरोजगारी को हटाना मुमकिन नहीं है. बिहार की किसी सरकार ने बेरोजगारी को फोकस में रखकर काम नहीं किया.’

मालूम हो कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रहे हैं. वह पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. ज्ञात हो कि इसी साल के आखिरी में बिहार विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. करीब पांच सप्ताह चलनेवाले इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा सीटों पर पार्टी का आधार मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें