रांची : रांची रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर में एक माह से पीओएस (पर्चेज ऑफ सेल) मशीन खराब है. मशीन खराब रहने से लोग कार्ड से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि रेलवे को इस बारे में जानकारी नहीं है. सबकुछ जानते हुए इसे दुरुस्त करने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ज्ञात हो कि यहां आठ में से सिर्फ दो काउंटर में ही पीओएस मशीन लगी है, वह भी खराब है.
इस बारे में सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि पीओएस मशीन खराब होने की सूचना उन्हें नहीं है. अगर मशीन खराब है, तो इसे दुरुस्त किया जायेगा.
वहीं, टिकट लेने आये जितेंद्र साव ने कहा कि उनके पास कैश नहीं था. वह कार्ड से टिकट का पेमेंट करना चाहते थे, लेकिन मशीन खराब होने के कारण अब एटीएम से पैसा निकालने के बाद टिकट लेंगे.