Advertisement
रांची : डिवाइडर से टकरायी स्कूटी तीन लड़कियां घायल
मांडर. एनएच-75 पर टेढ़ी पुल के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लड़कियां घायल हो गयीं. इनमें काठीटांड़ झखराटोली की अनीशा कुमारी (17 वर्ष), खुशबू कुमारी (16 वर्ष) तथा हुरहुरी बाड़ोटोली की अनामिका उरांव (15 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना दिन के करीब 11 बजे […]
मांडर. एनएच-75 पर टेढ़ी पुल के निकट रविवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लड़कियां घायल हो गयीं. इनमें काठीटांड़ झखराटोली की अनीशा कुमारी (17 वर्ष), खुशबू कुमारी (16 वर्ष) तथा हुरहुरी बाड़ोटोली की अनामिका उरांव (15 वर्ष) शामिल हैं.
इनका इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां एक ही स्कूटी से बीजूपाड़ा आयी थीं. वहां से घर लौट रही थीं. इसी क्रम मे तेज गति के कारण असंतुलित होकर उनकी स्कूटी सड़क के डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़ीं. अनीशा कुमारी के सिर में चोट आयी है. उसे रिम्स रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement