13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो कॉलेज के कर्मी से उचक्कों ने छीने तीन लाख 10 हजार रुपये

बोकारो : बोकारो कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामपद से शनिवार को दिन दहाड़े उच्चकों ने तीन लाख 10 हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर पिटाई हुई. सभी फरार हो गये. घटना इमामूल हई खान लॉ कॉलेज के समीप सड़क पर दिन के तीन बजे हुई. रामपद ने घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को दिया. […]

बोकारो : बोकारो कॉलेज के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी रामपद से शनिवार को दिन दहाड़े उच्चकों ने तीन लाख 10 हजार रुपये छीन लिये. विरोध करने पर पिटाई हुई. सभी फरार हो गये. घटना इमामूल हई खान लॉ कॉलेज के समीप सड़क पर दिन के तीन बजे हुई. रामपद ने घटना की सूचना कॉलेज प्रबंधन को दिया.
सूचना पाकर थाना प्रभारी ज्योति कुमारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. लॉ कॉलेज में लगे सीसीटीवी के सहारे सुराग पाने की कोशिश की. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. रामपद ने बताया कि हर दिन की तरह कॉलेज से राशि लेकर झोला में सेक्टर छह स्थित यूनियन बैंक जमा करने जा रहे थे.
लॉ कॉलेज के समीपएक बाइक उसकी साइकिल के समीप रूकी. उसपर तीन लोग सवार थे. उसमें से एक व्यक्ति धक्का देकर झोला छीनने लगा. मारपीट कर रूपया से भरा झोला लेकर बाइक से फरार हो गया. किसी को देख नहीं पाये.
कैश ले जाते वक्त थाना को नहीं दी जाती है सूचना : पिछले कई सालों से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी कॉलेज के प्रतिदिन का कैश कलेक्शन साइकिल से लेकर बैंक जाते हैं.
कैश ले जाते वक्त थाना को कोई सूचना तक नहीं दी जाती है. जान जोखिम में डाल कर कर्मी कैश बैंक पहुंचाते हैं. कई बार सेक्टर छह थाना ने कॉलेज प्रबंधन को इसे लेकर सचेत भी किया है. ज्ञात हो कि सेक्टर छह स्थित यूनियन बैंक बोकारो स्टील सिटी कॉलेज का विस्तार पटल है. जो कॉलेज से निकल कर शॉपिंग सेंटर सेक्टर छह में चलाया जा रहा है. कॉलेज के सभी व्याख्याता व कर्मचारियों का खाता इसी बैंक में है.
कोट
कैश काउंटर के अंदर हर कोई पहुंच जाता है. जो गलत है. कैश काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कैश काउंटर के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. एहतियात के तौर पर आगे से कैश बैंक ले जाने की जानकारी थाना को दी जायेगी.
डॉ एके तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, बोकारो कॉलेज
कैश काउंटर के अंदर हर कोई पहुंच जाता है. जो गलत है. कैश काउंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. कैश काउंटर के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं मिलेगी. एहतियात के तौर पर आगे से कैश बैंक ले जाने की जानकारी थाना को दी जायेगी.
डॉ एके तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, बोकारो कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें