गया : बिहार इन दिनों पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है. यह एक ऐसा राज्य है, जो सामाजिक जड़ता पर प्रहार कर रहा है. मानवीय चेतना को जगाने में पूरा बिहार लगा है. चाहे वह शराबबंदी हो, दहेज प्रथा को ना हो, बाल विवाह को ना कहना हो. ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर बिहार काम कर रहा है और दुनिया बिहार को सलाम कर रही है. उक्त बातें सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कही.
Advertisement
बौद्धिक बदलाव का परिचायक है प्रभात खबर : मंत्री
गया : बिहार इन दिनों पुनर्जागरण के दौर से गुजर रहा है. यह एक ऐसा राज्य है, जो सामाजिक जड़ता पर प्रहार कर रहा है. मानवीय चेतना को जगाने में पूरा बिहार लगा है. चाहे वह शराबबंदी हो, दहेज प्रथा को ना हो, बाल विवाह को ना कहना हो. ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर […]
वह रविवार को आजाद पार्क में प्रभात खबर की ओर से आयोजित कर्मयोगी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रभात खबर हमेशा से अपनी विशिष्ट लेखनी के लिए जाना जाता है. यह अखबार बदलाव का अखबार है. प्रभात खबर ने समाज में बौद्धिक बदलाव लाने के लिए सराहनीय कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बिहार में जो बदलाव आ रहे हैं
प्रभात खबर उन्हें भी प्रोत्साहित करेगा. समाज में जो जकड़न होती, उसके खिलाफ जो बौद्धिक प्रहार करता है दुनिया उसे याद करती है. दुनिया परंपरा कायम करनेवाले को याद नहीं करता है, बल्कि लीक से हट कर के एक नयी लकीर जो खींच देता है उसे याद करती है और प्रभात खबर इस कार्य का माहिर है. समाज के अंदर में जो बदलाव की पटकथा है, जो मन: चेतना का भाव है उन तमाम चीजों का प्रकटीकरण अखबार के माध्यम से होता है.
बदलाव लाता है कर्मयोगी
मंत्री ने कहा कि योगी वह होता है जो अपने चेतना से समाज में बौद्धिक बदलाव लाता है. यह बदलाव कर्म के ही रास्ते तैयार होता है. इसलिए ऐसे लोग जिन्होंने समाज में रह कर समाज की मानवीय चेतना को जगाया है वह वाकई कर्मयोगी हैं. अपने कर्म के प्रहार से ऐसे लोगों ने सामाजिक जड़ता को समाप्त किया है. उन्होंने कहा कि इसके सबसे बड़े उदाहरण इसी जिले के दशरथ मांझी हैं. मंत्री ने सम्मान पाने वाले सभी 17 कर्मयोगियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने दुनिया में परिवर्तन की जो बुनियाद कर्मयोगी सम्मान समारोह के तौर पर रखी है वह वर्षों तक याद किया जायेगा.
कार्यक्रम में पहुंचे मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने भी सभी को बहुत बधाई दी. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री नीरज कुमार, कुलपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय, शांति निकेतन स्कूल के निदेशक हरि प्रपन्न, मानव भारती नेशनल स्कूल की निदेशक नूतन सिंह, जीडी गोयनका स्कूल के प्राचार्य फ्रांसिस जेवियर व समाज सेवी संजू लाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement