19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान मालिक व किरायेदार के घर चार लाख की चोरी

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान मालिक व किरायेदारा के मकान का ताला तोड़ कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना नखास पिंड मुहल्ला में हुई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. घटना के संबंध में […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान मालिक व किरायेदारा के मकान का ताला तोड़ कर लगभग चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना नखास पिंड मुहल्ला में हुई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

घटना के संबंध में पीड़ित मिथिलेश शर्मा ने बताया कि वह मकान में ताला बंद कर परिजनों के साथ दीदारगंज गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गये थे. वहां से जब वापस लौटा तो देखा कि मकान के दो कमरों का ताला तोड़ चोरों आलमीरा व अटैची का ताला तोड़ कर 25 हजार रुपये, सोने की चेन, झुमका, मांग टीका समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है.
पीड़ित ने बताया कि चोरों ने मकान के मालिक संतोष कुमार के कमरे का भी ताला तोड़ कर वहां भी कीमती सामान चोरी कर लिया है. हालांकि पीड़ित ने बताया कि मकान मालिक के कमरे से क्या चोरी गयी है, इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. लेकिन चोरों ने लगभग चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी की है. पीड़ित की ओर से इसकी शिकायत थाना में की गयी है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जला रही है.
बताते चलें कि छोटी नगला मुहल्ला में गुरुवार की रात भी हवलाइ का कार्य करने वाले लल्लू के मकान का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त कमजोर रहने की स्थिति में बड़ी है. पुलिस ने बताया कि चोरी के हर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें