हिलसा (नालंदा) : शहर के पाठक टोली मुहल्ले से शुक्रवार की शाम से गायब युवक की हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया गया. हत्यारों ने उसकी दोनों आंखें फोड़ दी थीं. शनिवार की शाम पोसंडा गांव के पास गहरी खाई से उसका शव मिला. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद हिलसा थाने की पुलिस ने पहुंची़ उधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शहर के बरूंधन चौराहे के पास हिलसा-फतुहा मुख्य पथ को जाम कर दिया.
सड़क जाम के कारण सैकड़ों वाहनों में हजारों यात्री फंस गये. गौरतलब है कि पाठक टोली निवासी फेकन राम शुक्रवार की चार बजे शाम से ही गायब था. शनिवार की शाम ग्रामीणों ने पोसंडा गांव के ठीक पूरब नदी में एक लाश देखी. मृतक की पहचान फेकन राम के रूप में हुई है़ मृतक की मांं ने बताया कि फेकन राम को शुक्रवार की शाम करीब चार बजे फल की दुकान से उसके दो दोस्त बुलाकर ले गये थे. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी़