रांची : कांग्रेस भवन में लग रहे जनता दरबार में फरियादी कम, कांग्रेसी ज्यादा आये. शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का जनता दरबार लगा था. इसमें फरियाद करनेवालों में अधिकांश कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही थे. आम लोगों की संख्या काफी कम दिखी. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता गुलदस्ता व बुके लेकर फरियाद करने आये थे.
Advertisement
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का लगा दरबार, फरियादी कम, दरबारी ज्यादा
रांची : कांग्रेस भवन में लग रहे जनता दरबार में फरियादी कम, कांग्रेसी ज्यादा आये. शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का जनता दरबार लगा था. इसमें फरियाद करनेवालों में अधिकांश कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही थे. आम लोगों की संख्या काफी कम दिखी. वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ता गुलदस्ता व बुके लेकर फरियाद करने […]
इस पर मंत्री ने कहा कि आप लोग जनता की समस्याएं लेकर आये हैं, तो गुलदस्ता व बुके लाने की जरूरत नहीं है. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से कांग्रेस भवन में मंत्रियों का जनता दरबार लगाया जा रहा है. इस क्रम में 26 फरवरी को कृषि मंत्री बादल का जनता दरबार लगाया जायेगा.
सीओ मांगती है घूस, थानेदार नहीं लिखते रिपोर्ट : जनता दरबार में आये फरियादियों ने मंत्री को अपनी समस्याएं बतायी. शमशेर आलम ने कहा कि गोविंदपुर सीओ वंदना भारती म्यूटेशन के लिए घूस मांगती हैं.
यहां पर बिना पैसे के म्यूटेशन नहीं किया जा रहा है. सोहराब अंसारी के साढ़े चार डिसमिल जमीन के म्यूटेशन के लिए सीओ की ओर से घूस के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अनवर शमीम ने भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह पर एफआइआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया. कहा गया कि जब ग्रामीण एफआइआर कराने जाते हैं, तो उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया जाता है.
थाना प्रभारी ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हैं. इस पर मंत्री ने कहा कि दोनों मामलों में कार्रवाई होगी. इन मामलों में विभाग व उपायुक्त को निर्देश दिया जायेगा. जनता दरबार में एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याएं बतायी. मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस भवन में जनता दरबार लगाया जा रहा है.
माह में कम से कम एक दिन मंत्री फरियादियों की समस्याएं सुन कर उसका निराकरण करेंगे. इसके बाद पांचों प्रमंडल में जनता दरबार लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान वहीं से किया जा सके.
मनोज तूरी का बेहतर इलाज कराया जायेगा
मंत्री आलमगीर आलम ने बिरनी प्रखंड के मनोज तूरी का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सीओ को निर्देश दिया है कि मनोज तूरी को तत्काल राशन उपलब्ध कराया जाये. बताया कि मनोज तूरी को पेड़ से गिरने के कारण चोट लगी थी. इनका इलाज रिम्स में किया गया. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ले जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी है. मनोज तूरी के पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है.
सुबह में बंद कर दिया जा रहा सर्ड पार्क
बुर्जुगों की ओर से मंत्री को आवेदन देकर कर गया कि सर्ड पार्क सुबह पांच से आठ बजे तक लोगों के घूमने के लिए खुला रहता था. अब इसे बंद कर दिया गया है. इससे बुजुर्गों को टहलने में परेशानी हो रही. मंत्री से पार्क को खुलवाने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया.
आलिम व फाजिल की परीक्षा विवि स्तर से करायी जाये
झारखंड छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शमीम अली ने ज्ञापन सौंप कर मंत्री से आलिम व फाजिल की परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर से कराने का आग्रह किया. कहा गया कि आलिम को स्नातक व फाजिल को स्नातकोत्तर के समकक्ष मान्यता है.
राज्य गठन के समय इसके लिए विशेष नियमावली व पाठ्यक्रम नहीं था, ऐसी स्थित में सरकार ने तत्कालिक व्यवस्था के तहत जैक को आलिम व फाजिल परीक्षा लेने का निर्देश दिया. जैक को इंटर (मौलवी) तक की परीक्षा लेने का अधिकार है. इस पर मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement