19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगी मामले में तीन युवकों की पहचान, छापेमारी जारी

एक युवक चलता है हॉरनेट व दूसरा पल्सर-220 पर तीनों का फोटो निकाल चुकी है नगर पुलिस देवघर : गिरिडीह निवासी व्यवसायी गुंजन कुमार को झांसा देकर 1305 किलो चाउमीन ले भागने वाले तीन युवकों का डिटेल्स पुलिस ने पता कर लिया है. एक युवक हॉरनेट बाइक व दूसरा पल्सर-220 बाइक से चलता है. इसके […]

एक युवक चलता है हॉरनेट व दूसरा पल्सर-220 पर

तीनों का फोटो निकाल चुकी है नगर पुलिस
देवघर : गिरिडीह निवासी व्यवसायी गुंजन कुमार को झांसा देकर 1305 किलो चाउमीन ले भागने वाले तीन युवकों का डिटेल्स पुलिस ने पता कर लिया है. एक युवक हॉरनेट बाइक व दूसरा पल्सर-220 बाइक से चलता है. इसके अलावा उन दोनों के साथ एक दाढ़ी वाला युवक भी रहता है. हॉरनेट बाइक सवार युवक का घर आरमित्रा प्लस-2 स्कूल के पीछे है.
वहां नगर थाने के एसआइ अविनाश गौतम, पीएसआइ प्रवीण कुमार व एएसआइ रामानुज सिंह दोपहर में पुलिस बलों के साथ छापेमारी करने पहुंचे. घर से वह फरार मिला. इसके बाद पुलिस दूसरे युवक के जागृति नगर आवास पर भी छापेमारी के लिए पहुंची. वह भी घर से फरार मिला.
तीसरा युवक दाढ़ी वाला है. तीनों युवकों की नगर पुलिस ने फोटो भी निकाल ली है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इनलोगों को गिरफ्तार कर किया जायेगा. धोखे से 48300 रुपये की चाउमीन ले भागने की शिकायत गुंजन ने नगर थाने में दी है. जिक्र है कि नौ फरवरी को देवघर के एक व्यक्ति ने मोबाइल द्वारा चाउमीन का आर्डर दिया. धोखे से उसने 48500 रुपये की 1305 किलो चाउमीन केकेएन स्टेडियम के समीप मंगवा लिया.
उसकी गाड़ी से अपने ऑटो में उतरवाया और बरमसिया ले गया. उसने पैसे नहीं दिये और मोबाइल बंद कर लिया. उस व्यक्ति की फोटो सहित मोबाइल नंबर व उसकी हॉरनेट बाइक नंबर भी गुंजन ने नगर थाने में दिये आवेदन में लिखा है. नगर पुलिस इस मामले में एक ऑटो चालक को थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें