11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की कर्जमाफी पर सिंधिया-कमलनाथ में खिंची तलवार

भोपाल : मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में आपसी खिंचातानी चरम पर पहुंच गयी है. शुक्रवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की अपनी ही सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया था, जिसपर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब दिया है. पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कमलनाथ ने […]

भोपाल : मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में आपसी खिंचातानी चरम पर पहुंच गयी है. शुक्रवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की अपनी ही सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया था, जिसपर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जवाब दिया है. पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि जिसको सड़क पर उतरना हैं, उतर जाए. दरअसल सिंधिया ने किसानों की कर्जमाफी पूरा नहीं होने की स्थिति में सड़कों पर उतरने की धमकी दी थी.

सिंधिया ने क्या कहा था

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ की एक सभा में शुक्रवार को कहा था कि ऐसा हो ही नहीं सकता है कि कांग्रेस अपना वादा पूरा नहीं करें. आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव से पहले आप की आवाज उठाई थी और यह विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग हमारी सरकार के मेनिफेस्टो में दर्ज है. वो मेनिफेस्टो हमारे लिये ग्रंथ है, सब्र रखना मेनिफेस्टो का एक भी अंक पूरा नहीं हुआ तो आप सड़क पर अपने को अकेला ना समझना. आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खड़ा होगा. अभी सरकार को एक साल हुआ है. थोड़ा इंतजार हमारे शिक्षकों को भी करना होगा. उन्होंने कहा कि आप चिंता मत करो, आपकी ढाल भी मैं बनूंगा और तलवार भी मैं बनूंगा."

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें