22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : परिजनों से मारपीट की जांच करने रिम्स पहुंची टीम, डॉक्टर व नर्सों से की पूछताछ

रिम्स : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक मरीज के परिजनों के साथ हुई मारपीट की जांच शुरू हो गयी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए सुबह 10 बजे रिम्स पहुंची. टीम में विशेष सचिव चंद्र किशोर उरांव के अलावा निदेशक प्रमुख डॉ जेपी सांगा, तकनीकी सचिव […]

रिम्स : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक मरीज के परिजनों के साथ हुई मारपीट की जांच शुरू हो गयी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए सुबह 10 बजे रिम्स पहुंची. टीम में विशेष सचिव चंद्र किशोर उरांव के अलावा निदेशक प्रमुख डॉ जेपी सांगा, तकनीकी सचिव सह स्वास्थ्य सेवाएं डॉ राकेश दयाल शामिल थे.
टीम ने न्यूरो सर्जरी विभाग के सीनियर व जूनियर डाॅक्टरों के अलावा नर्स से पूछताछ की. सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की. टीम ने डॉक्टर, नर्स व सुरक्षाकर्मियों से करीब एक घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप से मिल कर टीम लौट गयी. सदस्यों ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को एक से दो दिन में सौंप देंगे. गौरतलब है कि चार दिन पहले गोमिया निवासी 17 वर्षीय रोहित की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी थी. अखबारों में खबर प्रकाशित होने पर हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें