17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को शोषण से मुक्ति दिलाने काे किया शंखनाद

गौनाहा : महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम से शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा सह पद यात्रा का शुभारंभ किसान कांग्रेस के बैनर तले की गयी. इस दौरान किसान कांग्रेस के नेताओं ने किसानों को शोषण से मुक्ति दिलाने का शंखनाद किया और किसानों के 14 सूत्री मांगों के समर्थन में किसान न्याय […]

गौनाहा : महात्मा गांधी की ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम से शुक्रवार को किसान न्याय यात्रा सह पद यात्रा का शुभारंभ किसान कांग्रेस के बैनर तले की गयी. इस दौरान किसान कांग्रेस के नेताओं ने किसानों को शोषण से मुक्ति दिलाने का शंखनाद किया और किसानों के 14 सूत्री मांगों के समर्थन में किसान न्याय यात्रा सह पद यात्रा का शुभारंभ किया गया.

पद यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि यह बापू की कर्मभूमि है. किसानों के साथ हो रहे अत्याचार व शोषण के विरुद्ध गांधी ने यहीं से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसमें किसानों को तीन कठिया प्रथा से मुक्ति मिली. आज की केंद्र व बिहार सरकार किसान विरोधी है.
अंग्रेजों द्वारा 42 तरह की टैक्सें लिये जा रहे थे, जिसका अंत हुआ. यहीं कारण है कि बिहार एवं जिला की कांग्रेस पार्टी किसानों को सरकार की गलत नीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए भितिहरवा गांधी आश्रम से किसान न्याय यात्रा सह पद यात्रा का शुभारंभ किया है, जो पूरे बिहार में जाकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज उठायेगी तथा किसानों पर किये जा रहे अत्याचारों को समाप्त करेगी.
उनकी 14 सूत्री मांगों में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाने, किसानों के गन्ना का भुगतान कराने, गन्ना का घटतौली बंद कराने, किसानों को गन्ना का मूल्य एक हजार रुपया प्रति क्विंटल दिलाने, वर्षों से बंद पड़े चनपटिया चीनी मिल को अविलंब चालू कराने, धान का क्रय केंद्र खोलने, ट्रैक्टर ट्रेलर का एग्रीकल्चर से रजिस्ट्रेशन कराने, सभी प्रकार का कृषि ऋण माफ कराने, बाढ़ व सुखाड़ से निजात दिलाने, जंगली जानवरों से किसानों के हो रहे फसल नुकसान का मुआवजा दिलाने, जिला के सभी किसानों को डीजल अनुदान दिलाने, फसल बीमा दिलाने आदि मांगें शामिल है.
किसान न्याय यात्रा सह पद यात्रा भितिहरवा गांधी आश्रम से चलकर बैरिया, माधोपुर, पकड़ी बिसौली, अमोलवा गांव होते हुए मुरली भरहवा गांव पहुंची. जहां पदयात्रा में शामिल नेताओं ने पंडित राजकुमार शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके परिजन को सम्मानित किया. दोपहर में यह पदयात्रा पंडित राजकुमार शुक्ला के कर्मस्थली रहे मुरली भरहवा गांव में संत राउत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर वहां से पिपरा के लिए प्रस्थान किया.
पचरूखिया में हुई किसान कांग्रेस की सभा : शाम में पद यात्रियों का जत्था पचरुखिया चौक पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शकील अहमद ने की. जिला कांग्रेस अध्यक्ष शाही कुमार राय ने कहा कि चंपारण आकर किसानों को गांधी ने अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई थी.
आज फिर केंद्र व बिहार सरकार किसानों को साथ अत्याचार व शोषण कर रही है. यही कारण है कि प्रदेश व जिला कांग्रेस पूरे बिहार में पदयात्रा कर किसानों को केंद्र व बिहार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाकर उन्हें शोषण से मुक्त दिलाने का काम करेगी.
अन्य वक्ताओं में जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार राय, एआईसीसी के अनुराग कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, सरवर आलम, अली इमाम साह,राजेश सिंह, परमेश्वर तिवारी, रघुनाथ राम, खुर्शीद आलम, एनएसयूआई के जमाल अब्दुल खान, अबरार हसन, आशिक जमाल शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें