11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त महीने तक अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण होगा पूर्ण

डुमरा : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के प्रयास के बाद जिले में अल्पसंख्यक बालकों के लिए छात्रावास निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वर्ष 2021 के अगस्त माह तक अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण पूरा हो जायेगा. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमेश पंडित को डीएम ने अविलंब कार्य […]

डुमरा : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के प्रयास के बाद जिले में अल्पसंख्यक बालकों के लिए छात्रावास निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वर्ष 2021 के अगस्त माह तक अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण पूरा हो जायेगा.

भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमेश पंडित को डीएम ने अविलंब कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने कार्यकारी एजेंसी व अधिकारियों के साथ शुक्रवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. बताया गया है कि आवंटन उपलब्ध रहने के बावजूद छात्रावास निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा सका था. इस बीच आवंटन भी लौट गया था.
डीएम ने संबंधित विभाग से पत्राचार कर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास के लिए आवंटन उपलब्ध करवाया है. वर्तमान में कुल पांच करोड़ 31 लाख 76 हजार 200 रुपये की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. निविदा के द्वारा कार्यकारी एजेंसी भी तय हो गयी है. डीएम ने सम्बंधित सीओ को निर्देश दिया है कि छात्रावास भवन के रास्ते मे अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अविलंब कार्रवाई कर सूचित करें. ताकि ससमय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण करवाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें