9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमएफटी फंड से गया पुल का चौड़ीकरण हो : सांसद

उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से लिया सुझाव अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर डीएमएफटी फंड की सभी क्रियान्वयन योजनाएं वेबसाइट पर हो चुकी हैं अपलोड धनबाद : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के फंड से गया पुल का चौड़ीकरण होना चाहिए. इसके लिए रेलवे से एनओसी मिल गया है. गया पुल […]

उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से लिया सुझाव

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर
डीएमएफटी फंड की सभी क्रियान्वयन योजनाएं वेबसाइट पर हो चुकी हैं अपलोड
धनबाद : जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के फंड से गया पुल का चौड़ीकरण होना चाहिए. इसके लिए रेलवे से एनओसी मिल गया है. गया पुल चौड़ीकरण में खर्च होने वाली राशि का वहन करने में डीएमएफटी सक्षम है. उक्त बातें सांसद पीएन सिंह ने कही. वह गुरुवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के न्यास परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सिंदरी से धनबाद की दूरी कम करने को जोड़ाफाटक से आमटाल होते हुए सिंदरी तक सड़क बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने डीएमएफटी फंड से शहर के सौंदर्यीकरण, गोविंदपुर- बलियापुर तथा धनसार नयी दिल्ली होते हुए मटकुरिया की ओर जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरा लगाने, घर-घर तक पिट वाटर पहुंचाने का सुझाव दिया.
ये थे उपस्थित : बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डीएमओ निशांत कुमार, डीइओ अलका जायसवाल, डीपीओ महेश भगत, विभिन्न पंचायतों के प्रमुख, उप प्रमुख व मुखिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें