19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की मेडिकल जांच की गयी

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पेट्रोल पंप के पास पिछले दिनों एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस बुधवार को तीन आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लायी. जहां तीनों आरोपियों का सैंपल लिया गया. सैंपल लेने के बाद उसे राज्य विधि विज्ञान रांची भेजा जायेगा. […]

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पेट्रोल पंप के पास पिछले दिनों एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस बुधवार को तीन आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लायी. जहां तीनों आरोपियों का सैंपल लिया गया. सैंपल लेने के बाद उसे राज्य विधि विज्ञान रांची भेजा जायेगा.

जिन आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गयी उनमें डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी विनोद पासवान, गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी शोएब अंसारी एवं असलम अंसारी को न्यायालय के आदेश पर जेल से गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया था. जांच होने के बाद उसे पुनः गढ़वा कारा में भेज दिया गया. विदित हो कि नौ फरवरी को लगमा मेला धूम कर कर अपने प्रेमी के साथ उक्त महिला घर जा रही थी इसी दौरान उसके प्रेमी ने कल्याणपुर पेट्रोल पंप के समीप जंगल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था.

इसके बाद कल्याणपुर गांव के तीन युवक वहां पहुंचकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में महिला थाना में चार लोगों के विरुद्ध पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना में पुलिस ने शोएब अंसारी एवं विनोद पासवान को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया था, जबकि असलम अंसारी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इस कांड का एक प्राथमिकी अभियुक्त याद अली अंसारी अभी भी फरार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें