सूचना मिलने के बाद डीएस डॉ राजू कच्छप शाम छह बजे सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का इलाज किया
Advertisement
गायब थे चिकित्सक, फोन रिसीव नहीं िकया, बिना इलाज लौटे मरीज
सूचना मिलने के बाद डीएस डॉ राजू कच्छप शाम छह बजे सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का इलाज किया सिमडेगा : सदर अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मरीजों को बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक अपराह्न तीन बजे […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई मरीजों को बिना इलाज कराये ही वापस लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक अपराह्न तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक डॉ एससी अरुण की ड्यूटी थी. किंतु वह ड्यूटी पर नहीं आये. लगभग दो दर्जन मरीज उनका इंतजार करते रहे. फोन पर उनसे संपर्क करने का भी प्रयास किया गया.
किंतु उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया. परिणाम स्वरूप मरीज अपने घरों को लौट गये. कर्मियों द्वारा परची के पैसे भी वापस लौटाये गये. इस क्रम में अस्पताल कर्मियों ने डीएस डॉ राजू कच्छप को सूचना दी. इसके बाद लगभग छह बजे खुद डॉ राजू कच्छप सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों का इलाज किया.
किंतु तब तक कई मरीज वापस लौट चुके थे. हालांकि इसके बाद आने वाले मरीजों का डॉ कच्छप ने इलाज किया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों के इस रवैये से लोगों में काफी रोष है. लोगों ने सदर अस्पताल में सुधार लाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement