भाजपा के सामने विपक्ष की उम्मीदें खिल गयी हैं. हलिया मिली हार के बाद भाजपा अब नये सिरे से रणनीति बनाने में जुट गई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को मनोज तिवारी के साथ ही पार्टी महासचिवों के साथ बैठक कर आगे की कार्ययोजना पर बात की है. चर्चा है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व अब क्षेत्रीय पार्टियों को साधने की कोशिश में जुट गया है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद ऐसी संभावना बनती दिख रही थी आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की अगुआई में कुछ क्षेत्रीय दल
भाजपा के खिलाफ लामबंद हो सकते हैं. इसी को देखते हुए ये रणनीति अपनाई गई है. पीएम मोदी ने बुधवार को वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात की. इससे पहले दो मौकों पर वह ऐसा करने से इंकार कर चुके थे.
इस बीच ऐसी भी अटकलें जोरों पर हैं कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस और तमिलनाडु में डीएमके जैसी क्षेत्रीय दलों को उसकी अगुआई वाली एनडीए सरकार में शामिल होने का लालच दे रही है.