7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली सोने की ईंट देकर की तीन लाख की ठगी, एक धराया

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही में सोने की ईट देकर तीन लाख की ठगी करने का एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया. जिसमें पीड़ित पक्ष के लोगों ने एक आरोपित को पूर्णिया से पकड़कर उसे सहायक थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना बाबत स्थानीय थाना में पीड़ित व्यक्ति के बयान […]

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही में सोने की ईट देकर तीन लाख की ठगी करने का एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया. जिसमें पीड़ित पक्ष के लोगों ने एक आरोपित को पूर्णिया से पकड़कर उसे सहायक थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना बाबत स्थानीय थाना में पीड़ित व्यक्ति के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जूट गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललियाही निवासी मनोज कुमार पिता स्व रामनाथ यादव के घर एवं मुहल्ले में मुर्गा बेचने वाला दो व्यक्ति आया करता था. वह तकरीबन एक महिने से उस मुहल्ले में वह हर एक दो दिन पर मुर्गा बेचने पहुंच जाया करता था.
जिस क्रम में मुहल्ले वालों से अच्छी खासी जान पहचान हो गयी थी. इस दौरान अगर किसी को उधार भी मुर्गा लेना रहता तो वह दोनो व्यक्ति मुर्गा उधार भी दे देता था. इसी क्रम में मनोज से भी मुर्गा वालों की अच्छी बनने लगी. एक दिन मुर्गा वाला मनोज को मुर्गा काटकर दिया. तथा मुर्गा वालों ने उससे कहा कि मै मुर्गा बढ़िया बनाता हुं. इस बात पर मनोज उससे घर से आंगन में सारा समान लाकर उसे दिया तथा वह मुर्गा बनाने लगा.
नकली सोने का ईट दिखाते हुए तीन लाख रुपये मांगा
मुर्गा वाले ने मुर्गा बनाने के दौरान मनोज को कहा कि मेरे पास एक सोने की ईट है. मुझे रूपया की आवश्यकता है क्या आप सोने की ईट लिजियेगा. उसके बाद मुर्गा वाला ने मनोज को सोने की ईट दिखायी. नकली सोने की ईट एकदम असली सोने की तरह चमक रही थी.
मनोज एवं उसके परिजन सोने की ईट देखकर हड़बड़ा सा गया. जबकि मुर्गा वाला उस सोने की ईट के बदले तीन लाख रूपये की मांग किया. तीन लाख रूपये में सोने की ईट मिलने से सारा परिवार सकते में आ गया. उन लोगों की मानों सुध् ही मारी गयी. जिस कारण उन लोगो ने ज्वेलर्स या फिर किसी जानकारी से सोने की ईट की जांच नही करायी तथा रूपये की जुगाड़ में जूट गया.
मनोज ने अपने भतीजा दीपक यादव से रूपये मांगने गया, दीपक ने उसे 1.50 लाख रूपये का चेक दिया, इसी प्रकार एक लाख रूपया अन्य किसी से लिया तथा पचास हजार उसके पास थे. कुल मिलाकर तीन लाख रूपये मुर्गा वाले को देते हुए उससे सोने की ईट ले लिया.
अहमदाबाद की अपहृत बारसोई में बरामद बारसोई. अहमदाबाद की अपहृत लड़की को बारसोई पुलिस ने बुधवार को बारसोई रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है. बारसोई थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि अहमदाबाद थाने में टोटल कुमार पाल के विरुद्ध लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था.
जिस पर कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसी क्रम में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर अपहरणकर्ता को लड़की के साथ बारसोई रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया है. तत्पश्चात लड़की के परिजनों को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय में बयान दिलाने के बाद लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा.
असम धुबरी का रहने वाले हैं दोनों आरोपित, एक व्यक्ति को पूर्णिया से पकड़कर सहायक थाना पुलिस ने किया सुपुर्द
जब मनोज एवं उसके परिजनों ने सोने की ईट की जांच की तो वह नकली था. जिसके बाद मनोज एवं उसके परिजनों के पांव के नीचे से मानो जमीन खिसक गयी. जिसके बाद आरोपित मुर्गा वाले से फोन पर संपर्क किया. इस दौरान आरोपित ने फोन उठाते हुए कहा कि ठीक है अगर ईट नकली है तो उसके रूपये लौटा देंगे.
जिसके बाद जब मनोज ने आरोपित को डराया धमकाया तो उसने बैंक खाता नंबर लेकर उसके एकाउंट में पचास हजार रूपया डाल दिया. उसके बाद उसने फोन संपर्क भंग कर दिया. इस दौरान मनोज एवं उसके सहयोगी उन दोनो मुर्गा वाले को ढूंढ ही रहा था कि उसमें से एक आरोपित पूर्णिया में मछली बेचते दिखा.
जिसके बाद मनोज अपने सहयोगियों के साथ पूर्णिया गया तथा वहां से पकड़कर उसे कटिहार लेकर आया तथा उसे सहायक थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया. जिसके बाद मनोज ने घटना बाबत मो अली खां डागीर सरमाना, गौड़ीपुर जिला धुबरी असम तथा दूसरा आरोपित फरोस अली खां पिता नोहीर खां धुबरी के विरूद्ध स्थानीय थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया. सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आरोपित से पुछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें