17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से बदलेगा पटना-जयनगर इंटरसिटी के आगमन समय

सवारी ट्रेनों के समय में भी फेरबदल दरभंगा : पटना से जयनगर के बीच चलनेवाली 15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 फरवरी से अपने परिवर्तित समय सारिणी पर चलेगी. पूर्व-मध्य रेल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी कारणों से समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन पटना से अपने पूर्व निर्धारित समय अपराह्न 3.30 […]

सवारी ट्रेनों के समय में भी फेरबदल

दरभंगा : पटना से जयनगर के बीच चलनेवाली 15550 इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 फरवरी से अपने परिवर्तित समय सारिणी पर चलेगी. पूर्व-मध्य रेल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी कारणों से समय में बदलाव किया गया है.

यह ट्रेन पटना से अपने पूर्व निर्धारित समय अपराह्न 3.30 बजे खुलेगी, लेकिन भगवानपुर के बाद इसका समय बदल जायेगा. रात 8.50 की जगह यह गाड़ी रात आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी. सकरी का समय 9.20 की जगह 8.35 होगा. मधुबनी में 9.51 के बदले 8.55 व जयनगर पहुंचने का समय रात 11 बजे के बदले 9.50 होगा.

इस कारण तीन सवारी ट्रेनों के समय में भी आंशिक फेरबदल हुआ है. 55513 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर सकरी एवं जयनगर के बीच संशोधित समय पर चलेगी. सकरी में इसका समय रात 8.16 होगा, जबकि जयनगर में आगमन का समय 10.15 होगा. इसी तरह 75210 जयनगर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर खजौली एवं पंडौल में नये टाइम-टेबल पर चलेगी.

खजौली में इसका आगमन रात 9.16 एवं पंडौल में रात के 10.04 बजे होगा. 75292 हरनगर-दरभंगा सवारी गाड़ी सकरी एवं दरभंगा के बीच संशोधित होगी. सकरी में आगमन समय रात 8.35 एवं दरभंगा में रात 9.45 होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें