13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा-सोनपुर जेपी सेतु मार्ग पर लगा जाम

सोनपुर : जेपी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन के कारण आये दिन छोटे-बड़े वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है. यह समस्या अब यहां इतना गंभीर हो गया है कि लोगों के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सोनपुर हाजीपुर नया गंडक पुल व पुराना गंडक पुल पर जाम की समस्या […]

सोनपुर : जेपी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन के कारण आये दिन छोटे-बड़े वाहनों को जाम का सामना करना पड़ता है. यह समस्या अब यहां इतना गंभीर हो गया है कि लोगों के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

बुधवार को सोनपुर हाजीपुर नया गंडक पुल व पुराना गंडक पुल पर जाम की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक बड़े वाहनों का परिचालन जेपी सेतु पर होता रहेगा, जाम की समस्या का समाधान होने का कोई आसार नजर नहीं आ रहा है.
इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रा करने के लिहाज से यह मार्ग मुसीबत का सबब बन गया है.
जाम कब लगेगा कब समाप्त होगा यह बताने में स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग भी असमर्थ है. नगर पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए है. बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह से दीघा सोनपुर जेपी सेतु मार्ग पर भी जाम लगने से एनएच 19 सोनपुर छपरा मुख्य मार्ग पर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे आने-जाने का मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया.
यात्री भूखे प्यासे घंटों से इस महाजाम में फंसे रहे. लगातार ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक के गुजरने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के साथ छोटे वाहन व बाइक सवार आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है. वही जेपी सेतु पर पर वाहन खड़ा करना वर्जित है, लेकिन जाम के कारण कई घंटों तक लगातार वाहन पुल में खड़ी रहती है.
इधर पुलिस प्रशासन इस मार्ग पर हमेशा गश्ती कर रहे हैं, लेकिन जाम के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है. लगातार हो रहे जाम से यात्रियों, छोटे वाहन मालिकों एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग सरकार पर सारण जिले खासकर सोनपुर वासियों से सौतेला व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं. राजद नेता हरिशंकर यादव का कहना है कि सरकार के गलत निर्णय से जेपी सेतु जर्जर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें