12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड के परीक्षा केंद्रों में हुई मैट्रिक परीक्षा

लोहरदगा : जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. परीक्षा केंद्रो में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी प्रतियुक्त हैं. शांति एवं कदाचार मुक्ति परीक्षा संपन्न हो रही है. इधर कुडू में मैट्रिक परीक्षा प्रखंड के चार परीक्षा केंद्र गांधी मेमोरियल उच्च विधालय माराडीह, प्रोजेक्ट बालिका […]

लोहरदगा : जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. परीक्षा केंद्रो में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. दंडाधिकारी प्रतियुक्त हैं. शांति एवं कदाचार मुक्ति परीक्षा संपन्न हो रही है. इधर कुडू में मैट्रिक परीक्षा प्रखंड के चार परीक्षा केंद्र गांधी मेमोरियल उच्च विधालय माराडीह, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कुड़ू, राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू तथा राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय टाकू में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में चल रही है, बुधवार को तीन परीक्षा केन्द्रों में उर्दू विषय की परीक्षा में 77 परीक्षार्थियों में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

सभी केंद्रों में जाकर सीओ सह दंडाधिकारी कमलेश उरांव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है, सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. बुधवार को उर्दू विषय के परीक्षा में गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह में कुल 46 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. जिसमें तीन परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे, बुनियादी विद्यालय कुड़ू में सभी 21 तथा कन्या मध्य विद्यालय टाकू में सभी दस बच्चे परीक्षा में शामिल रहे.
बुधवार को सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न हो गयी. परीक्षा केंद्रों का सीओ कमलेश उरांव जायजा लेते रहे. इधर किस्को में दसवीं बोर्ड माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन उर्दू की परीक्षा सीसीटीवी के निगरानी में ली गयी. इसमें प्रखंड अंतर्गत राज्यकीय मध्य विद्यालय किस्को, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को, एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय किस्को को परीक्षा केंद्र बनाया गया.
परीक्षा के दौरान अंचल अधिकारी बुडाय सारू, केंद्राधीक्षक श्याम बिहारी महतो, सहायक केंद्राधीक्षक मो असलम, शिक्षक विपिन कुमार दास, विक्रांत नाथ साहदेव, सुनिल कुमार, नीना कुशवाहा एवं अन्य शिक्षक एवं पुलिस बल तैनात थे. भंडरा प्रखंड के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू विद्यालय को मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर ली गयी है. बुधवार को उर्दू विषय का एक मात्र छात्र ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बीडीओ रंजीता टोप्पो, सीओ महेंद्र कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें