कार्यक्रम में कई संगठनों के लोग शामिल थे
Advertisement
धर्म के नाम पर बांट रही है केंद्र सरकार
कार्यक्रम में कई संगठनों के लोग शामिल थे मेदिनीनगर : बुधवार को वामपंथी दलों व लोकतांत्रिक संगठनों ने बुधवार को शहर थाना रोड स्थित अांबेडकर पार्क में उपवास कार्यक्रम किया गया. संविधान बचाओ, देश बचाओ के तहत यह कार्यक्रम हुआ. लोगों ने संविधान निर्मता डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद […]
मेदिनीनगर : बुधवार को वामपंथी दलों व लोकतांत्रिक संगठनों ने बुधवार को शहर थाना रोड स्थित अांबेडकर पार्क में उपवास कार्यक्रम किया गया. संविधान बचाओ, देश बचाओ के तहत यह कार्यक्रम हुआ. लोगों ने संविधान निर्मता डॉ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपवास कार्यक्रम शुरू किया.
कार्यक्रम में सीपीआइ, भाकपा माले, बसपा, झारखंड दिहाड़ी मजदूर यूनियन, भाकपा माले रेड स्टार, इप्टा, एसटी एससी ओबीसी अल्पसंख्यक एकता मंच के लोग शामिल थे. लोगों ने संकल्प लिया कि संविधान बचाने व देश बचाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लागू किये गये सीएए, एनआरसी व एनपीआर को संविधान व देश विरोधी बताया. साथ ही इस काले कानून को वापस लेने की मांग केंद्र की भाजपा सरकार से की.
लोगों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धर्म के नाम पर देश को बांटना और संविधान को बदलना चाह रही है. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र सरकार द्वारा देश व संविधान विरोधी नीति तैयार की गयी है. सरकार देश की आम जनता के ऊपर यह संविधान विरोधी नीति थोपना चाहती है.
लोगों ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार के इन नीतियों के कारण भारतीय संविधान पर खतरा मंडरा रहा है. सरकार धर्म को सीएए का आधार बनाकर देश की जनता को सांप्रदायिक आधार पर बांट रही है. ऐसी स्थिति में वामपंथी दल और लोकतांत्रिक संगठन के लोग चुप नहीं बैठेंगे. बल्कि केंद्र सरकार की देश विरोधी, जनविरोधी एवं संविधान विरोधी नीतियों की खिलाफत करेंगे.
उपवास कार्यक्रम में सीपीआइ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह,जिला सचिव रुचिल कुमार तिवारी, कृष्ण मुरारी दुबे, रामजन्म राम, बिहारी भुइयां, राजीव रंजन ,संजीव ठाकुर, दिहाड़ी मजदूर यूनियन के राजीव कुमार, भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह, रवींद्र भुइयां, सरफराज आलम,जन संग्राम मोर्चा के बृजनंदन मेहता, अशोक पाल रवि पाल, बसपा के जिलाध्यक्ष निरंजन राम उर्फ अशोक रवि, इप्टा से रवि शंकर एवं शशि पांडेय, भाकपा माले रेड स्टार के अनिल मिस्त्री, ब्रह्मदेव शर्मा, जन संग्राम मोर्चा के सीताराम, राम प्रसाद कच्छप, झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,आइसा की दिव्या भगत, त्रिलोकीनाथ, दानिश इजहार अली, हैदर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement