कुमार की ‘जन गण मन यात्रा’ के आयोजकों का दावा है कि पिछले दो सप्ताह में काफिले पर यह सातवां हमला है.
जनसभा को किया संबोधित : गांधी मैदान में संविधान बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि रास्ते में मुझ पर पत्थर फेंका गया. पत्थर फेंकने वालों को मीडिया स्थानीय बताता है. लेकिन, मेरी नजर में पत्थर फेंकने वाले बाहरी लोग हैं.