23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड : गणित की पढ़ाई का क्रेज बरकरार, इंटर परीक्षा में 12.05 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल, 4.13 लाख ने दी गणित की परीक्षा

अनुराग प्रधान पटना : बिहार के छात्र-छात्राओं में अब भी गणित का क्रेज है. यही नहीं, भाषा विषय में अंग्रेजी में रुचि रखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. आर्ट्स में इतिहास सर्वाधिक पसंदीदा विषय बना हुआ है. इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा के 38 जिलों में 1,283 केंद्रों पर शामिल हुए 12,05,390 परीक्षार्थियों के […]

अनुराग प्रधान
पटना : बिहार के छात्र-छात्राओं में अब भी गणित का क्रेज है. यही नहीं, भाषा विषय में अंग्रेजी में रुचि रखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. आर्ट्स में इतिहास सर्वाधिक पसंदीदा विषय बना हुआ है. इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा के 38 जिलों में 1,283 केंद्रों पर शामिल हुए 12,05,390 परीक्षार्थियों के विश्लेषण में यह तथ्य निकल कर सामने आया है. इनमें 6,56,654 छात्र, जबकि 5,48,736 छात्राएं हैं. कॉमर्स, आर्ट्स व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा अभी जारी है.
यह परीक्षा 13 फरवरी को समाप्त होगी. कुल परीक्षार्थियों में से विज्ञान व कला संकाय को मिलाकर गणित में 4,13,023 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. वहीं, बायोलॉजी में 2,48,698 परीक्षार्थी थे. इसके साथ ही फिजिक्स में 5,03,934 व केमिस्ट्री में 5,04,913 लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. इसके अलावा आर्ट्स में सबसे अधिक इतिहास में 5,01,607 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. इसके बाद भूगोल के लिए 3,32,564 परीक्षार्थी व राजनीतिक शास्त के लिए 3,01,562 व अर्थशास्त्र के लिए 96,321 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं, म्यूजिक में अर्थशास्त्र से भी अधिक 1,22,777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. मनोविज्ञान में 2,58,735 परीक्षार्थी शामिल हुए. आर्टस संकाय में एनआरबी के लिए कुल 6,28,087 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था.
एग्रीकल्चर में सिर्फ 1358 परीक्षार्थी
साइंस में अब भी एग्रीकल्चर में सिर्फ 1358 विद्यार्थियों ले ही परीक्षा फॉर्म भरा था. वहीं, वोकेशनल कोर्स में इस बार मात्र 569 परीक्षार्थियों ने फाॅर्म भरा था. वाणिज्य संकाय के एंटरप्रेन्योरशिप विषय में 52,519 परीक्षार्थियों ने आ‌वेदन किया था. साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस को लेकर अब तक क्रेज नहीं है.
तीनों संकाय मिलाकर बिहार में इस विषय में सिर्फ 2,163, जबकि मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी केवल 55 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. इसके साथ ही आर्ट्स में योगा एंड फिजिकल एजुकेशन के लिए 93 विद्यार्थियों ने ही दिलचस्पी दिखायी है.
इंटर के परीक्षार्थी
साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के संयुक्त विषय
कंप्यूटर
साइंस 2,163
मल्टी मीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी 55
आर्ट्स
इतिहास 5,01,607
अर्थशास्त्र 96,321
भूगोल 3,32,564
मनोविज्ञान 2,58,735
म्यूजिक 1,22,777
योगा एंड फिजिकल
एजुकेशन 93
राजनीतिक शास्त्र 3,01,569
भाषा विषय
अंग्रेजी
5,31,958
हिंदी
35,659
अरबी 8
बंगला 32
भोजपुरी 3
मैथिली 146
पाली 6
पर्सियन 6
प्राकृत 2
संस्कृत 60
उर्दू 8,015
भाषा विषय और मातृभाषा में भीसबसे अिधक अंग्रेजी के परीक्षार्थी
मातृभाषा (एमबी) में भी परीक्षार्थियों की रुचि नहीं दिख रही है. मैथिली व उर्दू के बजाय अंग्रेजी का ही क्रेज परीक्षार्थियों में है. 50 अंक के एमबी में अल्टरनेटिव अंग्रेजी में 5,27,569, मैथिली में 25,559 व उर्दू में 22,694 विद्यार्थियों ने परीक्षा फाॅर्म भरा था. वहीं, भाषा विषय में भी अन्य सभी स्थानीय भाषा की तुलना में अंग्रेजी का ही क्रेज परीक्षार्थियों में है. 100 अंक के भाषा विषय में अंग्रेजी में 5,31,958, हिंदी में 35,659, भोजपुरी में तीन तो, मगही में सात, अरबी में आठ, बांग्ला में 32, मैथिली में 146, पाली व पर्सियन में छह-छह, प्राकृत में दो, संस्कृत में छह तो उर्दू में 8,015 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इसके साथ एनआरबी में 5,75,810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें