जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 25 केंद्रों पर मंगलवार को इंटर विज्ञान, कला और वाणिज्य की परीक्षा का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम पाली में एनआरबी का परीक्षा लिया गया और प्रथम पाली में 10269 छात्र में से 9889 छात्र उपस्थित पाए गए.
Advertisement
प्रथम पाली में प्लस टू शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय बरहट में कदाचार के आरोप में एक छात्र निष्कासित
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के 25 केंद्रों पर मंगलवार को इंटर विज्ञान, कला और वाणिज्य की परीक्षा का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने बताया कि प्रथम पाली में एनआरबी का परीक्षा लिया गया और प्रथम पाली में 10269 छात्र में से 9889 […]
प्रथम पाली में कुल 379 छात्र अनुपस्थित पाए गए. प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में प्लस टू शुक्रदास यादव राजकीय मेमोरियल उच्च विद्यालय बरहट में एक छात्र को निष्कासित किया गया. वहीं द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र का परीक्षा लिया गया.
उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली में 295 छात्र में से 271 छात्र उपस्थित पाया गए. द्वितीय पाली में कुल 24 छात्र अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा के दौरान शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी केंद्र पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल का तैनाती किया गया था.
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों का बारीकी से जांच किया गया,उसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने का अनुमति प्रदान किया गया. छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र पर महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस की तैनाती भी पर्याप्त संख्या में किया गया था.
परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डा इनामुल हक मैगनु, अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान समेत दर्जनों पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर घूमकर परीक्षा की स्थिति का जायजा लेते दिखे.
परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के भीड़ के कारण बाजार में जाम सी स्थिति देखी गई. लोगों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व और खत्म होने के पश्चात एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement