7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को भी रह-रह कर सुलगी लकड़ियों से निकलती रही चिंगारी

तालतला में सोमवार की रात प्लाइवुड के गोदाम में लगी थी आग कोलकाता : मध्य कोलकाता के तालतला इलाके में सोमवार रात को प्लाइवुड गोदाम में आग लगने की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी सुबह रह-रहकर सुलगी लकड़ियों से चिंगारी निकलती देखी गयी. दमकल के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग […]

तालतला में सोमवार की रात प्लाइवुड के गोदाम में लगी थी आग

कोलकाता : मध्य कोलकाता के तालतला इलाके में सोमवार रात को प्लाइवुड गोदाम में आग लगने की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी सुबह रह-रहकर सुलगी लकड़ियों से चिंगारी निकलती देखी गयी. दमकल के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचकर आग को शांत करने में जुटे रहे.
दमकल विभाग के सूत्रों के मुताबिक आग में प्लाइवुड के तीन गोदाम व दुकान को भारी नुकसान हुआ है. समय पर पहुंच जाने के कारण आग को आसपास के इलाकों में फैलने से रोकने में उन्हें मदद मिली. आग लगने के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
गोदाम में अग्निशमन उपकरणों का क्या इंतजाम था, इसकी जांच चल रही है. जांच में सुरक्षा उपकरणों में लापरवाही की बात सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटनास्थल पर मंगलवार सुबह से ही राख के बीच मलबे में व्यापारी अपनी बर्बादी का मंजर देखते रहे. आग लगने की प्राथमिक आशंका शॉर्ट सर्किट बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें