13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक बिजली लाइन का ट्रायल सफल, महीने के अंत तक होगा चालू

हजार वोल्ट न केवल बन कर तैयार हो भागलपुर : सिल्क सिटी के लिए सबौर ग्रिड से खींची जा रही वैकल्पिक लाइन (33 हजार वोल्ट)न केवल बन कर तैयार हो गया है, बल्कि इसका लिया गया ट्रायल भी सफर रहा है. यह लाइन 29 फरवरी से पहले चालू होगा. तब आधे से ज्यादा शहर में […]

हजार वोल्ट न केवल बन कर तैयार हो

भागलपुर : सिल्क सिटी के लिए सबौर ग्रिड से खींची जा रही वैकल्पिक लाइन (33 हजार वोल्ट)न केवल बन कर तैयार हो गया है, बल्कि इसका लिया गया ट्रायल भी सफर रहा है. यह लाइन 29 फरवरी से पहले चालू होगा. तब आधे से ज्यादा शहर में ब्रेकडाउन से बिजली ठप रहने की समस्या नहीं रहेगी.

वैकल्पिक लाइन सबौर ग्रिड से एक तरफ सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र, तो दूसरी ओर बरारी विद्युत उपकेंद्र से कनेक्टिविटी रहेगी. सबौर ग्रिड से उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली मेन लाइन के ब्रेकडाउन होने पर तुरंत वैकल्पिक लाइन को चालू कर दिया जायेगा और बिजली की सप्लाइ होने लगेगी.

केवल, 33 हजार वोल्ट की लाइन का सर्किट बदलने तक बिजली कटी रहेगी. बाद में फिर मेन लाइन के ब्रेकडाउन को रिस्टोर की जायेगी. बता दें कि वर्तमान में मेन लाइन अक्सर ब्रेकडाउन होता है और पूर्वी व मध्य शहर की बिजली ठप रहती है. खास तौर पर झुरखुरिया जंगल में फॉल्ट आने पर इंजीनियरों व लाइन मैन के पसीने छूट जाते हैं. यह समस्या अब नहीं रहेगी.

मार्च में जगदीशपुर ग्रिड बनकर हो जायेगा तैयार : जगदीशपुर ग्रिड मार्च तक बन कर तैयार हो जायेगा. इसके बनने से अलीगंज उपकेंद्र की कनेक्टविटी सबौर व सुलतानगंज की तरह जगदीशपुर ग्रिड से भी हो जायेगी. तब आपात स्थिति में जगदीशपुर ग्रिड से भी बिजली लेकर फीडरों को सप्लाई कर सकेगा. वर्तमान में सबौर ग्रिड से बिजली लेकर सप्लाई करता है.

सबौर ग्रिड की लाइन खराब होने की स्थिति में सुलतानगंज से बिजली लेकर सप्लाइ की जाती है. वहीं, जब सबौर व सुलतानगंज ग्रिड की बिजली खराब रहेगी, तो जगदीशपुर ग्रिड से बिजली लेकर सप्लाइ किया जायेगा.अलीगंज उपकेंद्र से जगदीशपुर के लिए जो 33 हजार वोल्ट की लाइन गयी है, उसी पर पर बिजली लिया जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें