ग्रामीणों का आरोप : तालाब कहीं और बनना है, जबकि खुदाई कहीं और दिखायी जा रही है
Advertisement
हेराफेरी का आरोप लगाकर खुदाई का काम रुकवाया
ग्रामीणों का आरोप : तालाब कहीं और बनना है, जबकि खुदाई कहीं और दिखायी जा रही है मनिका : प्रखंड की मनिका पंचायत के पोखरी गांव के ग्रामीणों ने हासत बांध के पास भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब मरम्मत कार्य का विरोध कर काम रुकवा दिया. जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी को […]
मनिका : प्रखंड की मनिका पंचायत के पोखरी गांव के ग्रामीणों ने हासत बांध के पास भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराये जा रहे तालाब मरम्मत कार्य का विरोध कर काम रुकवा दिया. जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी को ट्रैक्टर से हटाने का काम किया जा रहा था. ग्रामीण नरेश यादव, लवलेश यादव, कन्हाई यादव, कमलेश यादव व गुप्तेश्वर यादव आदि ने बताया कि बिचौलिया नामुदाग निवासी कासिम मियां और शमशाद ने पहले बांध मरम्मत का कार्य बताया था, जिसके बाद उसने काम कराना शुरू किया. ग्रामीणों ने योजना के अध्यक्ष और सचिव का नाम जानना चाहा, लेकिन बिचौलियों ने नहीं बताया.
ग्रामीणों ने बताया कि तालाब मरम्मत का काम नामुदाग पंचायत के कुटमु गांव में किया जाना था, लेकिन बिचौलिया, अधिकारी व कनीय अभियंता की मिलीभगत से मनिका पंचायत के पोखरी गांव में काम किया जा रहा है. जब ग्रामीणों ने पूछा कि नामुदाग की योजना मनिका में कैसे हो रही है. इस पर कासिम ने कहा कि सोमवार को जेइ अमित कुमार आये थे.
उन्होंने काम शुरू कराने का निर्देश दिया है. लेकिन मंगलवार को ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने अपनी जमीन की रसीद दिखाई और कहा कि किसी भी कीमत पर काम नहीं होने देंगे. कनीय अभियंता अमित कुमार ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया. कहा कि ऑफिस आने पर जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement