अगरतला : उत्तरी त्रिपुरा जिले के एक आदिवासी इलाके में लुप्तप्राय प्रजाति के एक अजगर को उसके मांस के लिए मारते आदिवासियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वन विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा-मिजोरम सीमा पर जिले के सिमलंग बाजार में ‘‘लुप्तप्राय प्रजाति के अजगरों को बेचने के लिए उनकी खाल उतारी और उनके टुकड़े किए” उन्होंने बताया कि विभाग को इस घटना की तस्वीरें और वीडियो मिले जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए.
मुख्य वन्यजीव वार्डन डी.के. शर्मा ने कहा कि वन विभाग के दल को इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि तस्वीरों की मदद से इस धंधे में लिप्त लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.