रांची : झाविमो की केंद्रीय कार्यसमिति ने आज पार्टी के भाजपा में विलय के प्रस्ताव को पारित कर दिया. इस संबंध में झाविमो के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 तारीख को पार्टी का भाजपा में विलय होगा. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहेंगे. बाबूलाल मरांडी ने संवाददाताओं को बताया कि कार्यसमिति ने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव के निष्कासन को भी मंजूरी दे दी है.
बाबूलाल मरांडी 14 वर्षों बाद भाजपा में वापसी कर रहे हैं. उनकी घर वापसी का कार्यक्रम भव्य होगा. राजधानी के प्रभात तारा मैदान में बड़ी सभा आयोजित की जायेगी. इस मिलन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर सहित कई केंद्रीय नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है.
इस कार्यक्रम की तैयारी भाजपा अपने स्तर पर भी कर रही है.इस कार्यक्रम में झाविमो के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे पार्टी के सांसद-विधायक और पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता तैयारी कर रहे हैं.