13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉग्निजेंट देगी 20 हजार भारतीय छात्रों को नौकरी, 18% बढ़ेगा पैकेज

नयी दिल्ली : भारत में रोजगार को लेकर बड़ी खबर आयी है. सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने कहा है कि वह इस साल भारत से और अधिक छात्रों को नौकरी देगी. कॉग्निजेंट के सीइओ ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा कि अधिक से अधिक विश्वविद्यालय के छात्र डिजिटल रूप से तैयार हो रहे हैं, […]

नयी दिल्ली : भारत में रोजगार को लेकर बड़ी खबर आयी है. सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने कहा है कि वह इस साल भारत से और अधिक छात्रों को नौकरी देगी. कॉग्निजेंट के सीइओ ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा कि अधिक से अधिक विश्वविद्यालय के छात्र डिजिटल रूप से तैयार हो रहे हैं, हमने 2020 के इंजीनियरिंग और विज्ञान स्नातकों की हमारी भर्ती में 30 फीसदी की वृद्धि का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि हमने भारतीय कैंपस से 20,000 से अधिक छात्रों को नियुक्त करने की योजना बनायी है. इसके अलावा आइटी प्रमुख कंपनी ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए कैंपस सैलरी को 18 फीसदी बढ़ाकर 400,000 प्रति वर्ष कर दिया है.
कॉग्निजेंट के सीइओ ने आगे कहा कि लगभग 100 प्रीमियर इंजीनियरिंग परिसरों में किये गये प्रस्तावों की स्वीकृति दर 80 प्रतिशत से अधिक है, जो कॉग्निजेंट में बढ़े हुए आत्मविश्वास को दर्शाती है. यह हाल के वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है.
कंपनी में ये वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब कॉग्निजेंट ने 2019 के जुलाई-सितंबर तिमाही में वैश्विक स्तर पर 10,000-12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की. कॉग्निजेंट पिछले साल तक भारत में दो लाख से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली टीसीएस के बाद दूसरी आइटी कंपनी बन गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें