मोहनिया : मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी करनेवाले युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर सिर मुंडवा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित युवक को पुलिस को सौंप दिया, जो दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी राजकुमार राम का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. वह अपने रिश्तेदार के यहां आया था. पुलिस ने आरोपित युवक का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया. इस मामले में पीड़ित युवती के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
छेड़खानी करने पर युवक को पीटा, सिर मुंडवाया
मोहनिया : मोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ छेड़खानी करनेवाले युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर सिर मुंडवा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपित युवक को पुलिस को सौंप दिया, जो दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव निवासी राजकुमार राम का पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. वह अपने रिश्तेदार के […]
जानकारी के अनुसार, युवक प्रिंस कुमार दो दिन पहले ननिहाल में आया था. सोमवार को युवती बस्ती में लगे सरकारी चापाकल से पानी भर रही थी कि इसी दौरान प्रिंस भी वहां पहुंच गया और युवती के साथ छेड़खानी करने लगा. इस पर युवती ने हल्ला करना शुरू किया, जिसे सुन आसपास के लोग एकत्रित हो गये और युवक को पकड़ कर पिटाई करने लगे.
युवक के चेहरा व शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पड़ने के साथ उसके कपड़े भी फट गये. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने युवक का आधा सिर मुंडवा दिया और इसकी सूचना पुलिस की दे दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित युवक को पकड़ कर थाना लाया. पिटाई से जख्मी होने के कारण युवक का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया.
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष उदयभानु ने बताया कि छेड़खानी के मामले में एक युवक की पिटाई ग्रामीणों द्वारा की गयी है. पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ कर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. युवती के परिजनों ने इस मामले में शिकायत की है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement