10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीस के कारण परीक्षा से वंचित नहीं हों विद्यार्थी

रांची : शिक्षण शुल्क जमा नहीं होने के कारण किसी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाये. सभी योग्य विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. उपायुक्त को लिखे गये […]

रांची : शिक्षण शुल्क जमा नहीं होने के कारण किसी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोका जाये. सभी योग्य विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाये. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. उपायुक्त को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि निजी विद्यालय के कुछ परीक्षार्थियों को शुल्क जमा नहीं होने कारण परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की सूचना मिली है.

इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दिशा-निर्देश के आलोक में इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी योग्य विद्यार्थी केवल शिक्षण शुल्क व अन्य फीस जमा नहीं होने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित नहीं हो. विद्यार्थी के परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित किया जाये. इस संबंध में विद्यालयों में अभिभावकों के साथ बैठक बुला कर इसका समाधान करने को कहा गया है. इस मामले में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें