7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में खुदरा महंगाई दर हो सकती है छह वर्ष के उच्चतम स्तर पर

नयी दिल्ली : दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पांच वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी. रॉयटर्स के सर्वे के मुताबिक, जनवरी महीने में इसमें और तेजी आ सकती है. फूड प्राइस में अभी तक गिरावट नहीं दर्ज की गयी है. ऐसे में संभावना है कि रिजर्व बैंक आने वाले दिनों में रेपो […]

नयी दिल्ली : दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पांच वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी. रॉयटर्स के सर्वे के मुताबिक, जनवरी महीने में इसमें और तेजी आ सकती है. फूड प्राइस में अभी तक गिरावट नहीं दर्ज की गयी है. ऐसे में संभावना है कि रिजर्व बैंक आने वाले दिनों में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा. इस साल मौद्रिक समिति की पहली बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया. दिसंबर में हुई बैठक में भी रेपो रेट स्थिर रखा गया था.

इस बार 7.4 फीसदी रह सकती है महंगाई
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.4 फीसदी रह सकती है जो दिसंबर 2014 के बाद सबसे अधिक होगी. दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी रही थी. उस समय कहा गया था कि प्याज की आसमान छूती कीमत के कारण खुदरा महंगाई में तेजी आयी है.
जनवरी में खुदरा महंगाई दर 7.4 फीसदी रह सकती है
दिसंबर 2019 महीने में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी रही
कोरोना के कारण तेल हुआ सस्ता
प्याज की कीमत में भारी गिरावट आ गयी है और यह अब 40-50 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि दूध और अन्य सब्जियों की कीमत में तेजी आयी है. दूसरी तरफ कोरोना वाइरस के कारण तेल करीब 20 फीसदी तक सस्ता हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें