12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाली में मिले लाखों रुपये, मिट्टी में दबे मिले लाखों के गहने

गरियाहाट इलाके में एक फ्लैट से लाखों के सोने व हीरे के गहनों के साथ रुपयों की हुई थी चोरी पुलिस ने संदेह के आधार पर नौकरानी से की पूछताछ पुलिस की सख्ती में टूट पड़ी नौकरानी, परिवार के दो सदस्यों के भी शामिल होने का किया खुलासा कोलकाता : गरियाहाट इलाके में लाखों के […]

गरियाहाट इलाके में एक फ्लैट से लाखों के सोने व हीरे के गहनों के साथ रुपयों की हुई थी चोरी

पुलिस ने संदेह के आधार पर नौकरानी से की पूछताछ
पुलिस की सख्ती में टूट पड़ी नौकरानी, परिवार के दो सदस्यों के भी शामिल होने का किया खुलासा
कोलकाता : गरियाहाट इलाके में लाखों के गहने चोरी के मामले में पुलिस ने घर की नौकरानी व उसके दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंजलि दास (55), लालटू शेख (38) एवं इमरान शेख (37) को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुर्शिदाबाद में स्थित इनके घर में छापेमारा कर चोरी के जेवरात व रुपये को जब्त कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक चोरी के गहनों को अंजलि ने घर में मिट्टी खोदकर दबा दिया था, जबकि दो लाख रुपये घर की टाली के अंदर छिपा दिया था. गिरफ्तार होने के बाद इनकी निशानदेही पर रुपये व गहने बरामद कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक शिवांगी अग्रवाल नामक फ्लैट की मालकिन ने घर से लाखों रुपये के सोने व हीरे के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी.
साथ में दो लाख रुपये भी गायब होने की जानकारी दी थी. चोरी का सारा संदेह घर की नौकरानी अंजलि पर मढ़ा था. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ में पाया कि अंजलि जिस फ्लैट में रहकर काम करती है, वारदात की रात को उससे मिलने उसके परिवार के दो सदस्य आये थे. इसी दौरान चोरी का सारा माल अंजलि ने उनके हवाले कर दिया था. पूरे बयान का खुलासा होने पर चोरी के गहने बरामद कर लिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें