21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chocolate Day 2020: रिश्तों में मिठास लाता है चॉकलेट डे

Chocolate Day 2020: पटना : प्यार भरे रिश्तों में मिठास लाने के लिए वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन लव बर्ड्स चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां लव बर्ड्स के अलावा हर रिश्ते में मिठास भरने के लिए चॉकलेट एक खास उपहार है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर खुद […]

Chocolate Day 2020: पटना : प्यार भरे रिश्तों में मिठास लाने के लिए वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन लव बर्ड्स चॉकलेट डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैलेंटाइन वीक के दौरान यहां लव बर्ड्स के अलावा हर रिश्ते में मिठास भरने के लिए चॉकलेट एक खास उपहार है, जिसे देख हर किसी के चेहरे पर खुद ब खुद खुशी आ जाती है. चॉकलेट डे के पूर्व शनिवार को कुछ ऐसा ही ‌उत्साह नजर आया. रविवार को शहर के कई चॉलकेट दुकानों में युवा अपनी पसंद की चॉकलेट की खरीदारी कर रहे हैं. बोरिंग रोड विवेक कहते हैं कि चॉकलेट डे के मौके पर अपने दोस्तों को चॉकलेट गिफ्ट कर रहा हूं.

कई तरह के चॉकलेट हैं उपलब्ध
वैलेंटाइन वीक के दौरान मार्केट में कई तरह के चॉकलेट उपलब्ध हैं. इसलिए मार्केट में एक साथ चॉकलेट, ड्राइ फ्रूट्स, गोल्डेन, कोकोनट जैसे कई फ्वेलर की चॉकलेट ऑन डिमांड है. मार्केट में 20 रुपये से लेकर तीन हजार के चॉकलेट मिल रहे हैं. यहां छोटे साइज से लेकर पैक किया हुआ चॉकलेट का कॉम्बो भी मिल रहा है. वही कई लोग ऑर्डर दे कर स्पेशल पैकिंग में चॉकलेट की बुकिंग पहले से ही करा चुके हैं. इस बारे में कई दुकानदारों ने बताया है कि अभी केक और मिठाई से ज्यादा चॉकलेट की मांग है.
चॉकलेट की कीमत
कैडबरी सेलिब्रेशन 100 से 500 रुपये
फेरो रीचर 400 से 800 रुपये
गोल्डेन पैशन 50 से 455 रुपये
लिंडे चॉकलेट 250 से 350 रुपये
ड्राइ फ्रूट्स चॉकलेट 350 से 850 रुपये
पैक चॉकलेट 200 से तीन हजार रुपये
गिफ्ट पैकेट में मिल रहा है चॉकलेट
इन दिनों चॉकलेट गिफ्ट पैक में भी मिल रहा है. ऐसे में कई लोग चॉकलेट के साथ कुछ गिफ्ट और बुके भी ऑर्डर कर रहे हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. चॉकलेट बॉक्स में एक साथ कई वेराइटी के चॉकलेट मिल रहे हैं, जो खूबसूरत अंदाज में पैक किया हुआ है. गिफ्ट पैक के साथ चॉकलेट की खरीदारी कर रहे सौरव कहते हैं कि चॉकलेट का कॉम्बो पैक मिल रहा है, जिसमें एक साथ हर चॉकलेट, ड्राइ फ्रूट्स, कोल्डड्रिंक, चिप्स और अन्य प्रकार के चॉकलेट पैक किये हुए हैं. इसे गिफ्ट करने में अच्छा लगता है.
मुझे ड्राइ फ्रूट्स चॉकलेट सबसे ज्यादा पसंद है. इस मौके पर दोस्तों को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट देते हैं क्योंकि चॉकलेट हर रिश्ते में प्यार बढ़ाता है.
सूरज कुमार, कंकड़बाग
कस्टमर्स के टेस्ट को देखते हुए कई फ्लेवर के चॉकलेट को खूबसुरत तरीके से पैक कर के सजाया गया है, जो देखने में लोगों को आकर्षित कर रही है. दो दिनों से चॉकलेट की मांग अधिक है.
मोहित, मैनेजर, बिकानेर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें