अनुमति पत्र मांगे जाने की बात फैलते ही सशंकित हो उठे मजदूर
Advertisement
सात दिनों बाद कचरे का उठाव शुरू
अनुमति पत्र मांगे जाने की बात फैलते ही सशंकित हो उठे मजदूर नगर आयुक्त से वार्त्ता कर हल निकालने के आश्वासन पर शुरू हो सका काम दरभंगा : शहर की ठप साफ-सफाई एक सप्ताह बाद शुक्रवार को आरंभ हुई. जगह-जगह जमा कचरों से उठ रहे दुर्गंध से परेशान शहरवासियों ने इसके उठाव आरंभ होने से […]
नगर आयुक्त से वार्त्ता कर हल निकालने के आश्वासन पर शुरू हो सका काम
दरभंगा : शहर की ठप साफ-सफाई एक सप्ताह बाद शुक्रवार को आरंभ हुई. जगह-जगह जमा कचरों से उठ रहे दुर्गंध से परेशान शहरवासियों ने इसके उठाव आरंभ होने से राहत महसूस की.
मालूम हो कि दोपहर तक मुख्य सड़क पर जमा कचरा को हटाया गया. हालांकि अधिकांश गली-मोहल्लों से आज कचरा नहीं उठाया जा सका. मृत पशुओं के शव भी जगह-जगह पड़े हैं. मुकम्मल सफाई व्यवस्था में एक से दो दिनों का और वक्त लगने की उम्मीद है.
वहीं निगम द्वारा डंपिग स्थल भर जाने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गंध देते कचरा डंप करने को लेकर लोगों के आक्रोशित होने के डर से चालक व मजदूर घबराये नजर आ रहे थे. बता दें कि गुरुवार को नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ संघ पदाधिकारियों व पूर्व पार्षदों के साथ हुई वार्ता के बाद आंदोलन वापस लेते हुए काम पर वापस संगठन ने लौटने का निर्णय लिया था.
काम शुरू करने गये मजदूरों से वार्ता के घटना क्रम में मौजूद रहे पार्षदों द्वारा निगम का अनुमति पत्र मांगे जाने तथा पैसा भुगतान में समस्या आने की बात कहे जाने की बात फैल गयी. मजदूरों ने काम रोक दिया. पुन: पूर्व पार्षदों ने नगर आयुक्त से बात कर हल निकालने का आश्वासन मिलने की जानकारी मजदूरों की दी गयी. तब जाकर पुन: मजदूरों ने काम शुरू किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement