बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मछली लोक के समीप घर जाते समय हुआ हादसा
Advertisement
बस की ठोकर की बाइक सवार की मौत
बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग के मछली लोक के समीप घर जाते समय हुआ हादसा ट्रैक्टर चालक था बाइक सवार, पुलिस ने बस को किया जब्त- चालक गिरफ्तार बेतिया : बाइक से घर जा रहे अधेड़ की बस की ठोकर से मौत हो गई है. हादसा बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ पर मछली लोक के समीप की है. […]
ट्रैक्टर चालक था बाइक सवार, पुलिस ने बस को किया जब्त- चालक गिरफ्तार
बेतिया : बाइक से घर जा रहे अधेड़ की बस की ठोकर से मौत हो गई है. हादसा बेतिया मोतिहारी मुख्य पथ पर मछली लोक के समीप की है. मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के बेखबरा निवासी गंगासागर शर्मा (50) के रूप में की गई है. गंगासागर रैक पॉइंट पर ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे.
घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सिंह ट्रेवल्स बस को जब्त कर लिया गया है. जबकि बस चालक मझौलिया थाना क्षेत्र के जोकटिया निवासी फिरोज आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के पुत्र रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि उसके पिता गुरुवार की देर शाम बेतिया से बाइक से घर लौट रहे थे. मछली लोक के समीप पटना से आ रही सिंह टेबल स बस ने ठोकर मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement