19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

261804 बच्चों को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक लोहरदगा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि 08 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1-19 वर्ष तक के बालक- बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने की शुरुआत की जायेगी. […]

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बैठक

लोहरदगा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि 08 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1-19 वर्ष तक के बालक- बालिकाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने की शुरुआत की जायेगी. इसका उद्घाटन पावरगंज स्थित मध्य विद्यालय, लोहरदगा में सुबह 11 बजे किया जायेगा. डॉ विजय कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस में 2 लाख 61 हजार 804 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य है. वर्ष 2019 में निजी विद्यालयों में 93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया था, वहीं सरकारी विद्यालयों का लक्ष्य 100 फीसदी था.
इस वर्ष जिले के 185 निजी विद्यालयों के 34,195 और 525 सरकारी विद्यालयों के 82,957 बच्चों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 749 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी यह दवा 1-5 वर्ष के बच्चों को दी जायेगी. इसमें सहिया, सेविका/ सहायिका का सहयोग होगा़ इस वर्ष 100 फीसदी इस लक्ष्य को हासिल करना है.
उन्होंने बताया कि 1-2 वर्ष के बच्चे को आधी गोली कर दवा खिलायी जायेगी. वहीं 2-5 वर्ष के बच्चे को एक गोली खिलायी जायेगी. किसी भी बीमार को यह दवा नहीं खिलायी जायेगी. दवा खाली पेट नहीं खिलाया जाना है. जो बच्चे 10 फरवरी को छूट जायेंगे उन्हें मोप-अप राउंड के तहत 17 फरवरी को यह दवा खिलायी जायेगी. इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. वैसे किसी भी आपात स्थिति के लिए टोल फ्री संख्या 104 पर संपर्क किया जा सकता है. सभी दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें