21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में नीलगाय ने हमला कर दो ग्रामीणों को मार डाला

सीवान / बड़हरिया : जिले में सनकी नीलगाय ने अलग-अलग गांव में दो किसानों पर हमला कर मार डाला. वहीं, एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतकों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सोहावन हाता गांव का रामाशंकर सिंह और मुफस्सिल इलाके के महुआरी गांव के वृद्ध सीताराम को मार डाला. […]

सीवान / बड़हरिया : जिले में सनकी नीलगाय ने अलग-अलग गांव में दो किसानों पर हमला कर मार डाला. वहीं, एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. मृतकों में बड़हरिया थाना क्षेत्र के सोहावन हाता गांव का रामाशंकर सिंह और मुफस्सिल इलाके के महुआरी गांव के वृद्ध सीताराम को मार डाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से गांवों में दहशत है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल इतना ज्यादा है कि कोई भी खेतों की ओर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. सभी ग्रामीण घरों में दुबक गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, बड़हरिया थाना क्षेत्र के सोहावन हाता गांव निवासी रामाशंकर सिंह शुक्रवार की अहले सुबह करीब चार बजे शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक सनकी नीलगाय ने उन पर हमला कर दिया. रामाशंकर सिंह जब तक संभल पाते, नीलगाय ने उनके पेट, पैर और सीने में सींग से कई बार हमला कर अधमरा कर दिया. सुबह में घटना होने के कारण घायल रामाशंकर की चीख-पुकार भी किसी के कानों तक नहीं पहुंची. नीलगाय के हमले में रामाशंकर के शरीर पर कपड़ों का नामोनिशान भी नहीं बचा था. काफी समय बीत जाने के बावजूद रामाशंकर का जब कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. खोजबीन के दौरान रामाशंकर का शव खेत से बरामद किया गया. रामाशंकर की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, इससे पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में गुरुवार की देर शाम शौच करने गये महुआरी निवासी सीताराम नामक वृद्ध को सनकी नीलगाय ने हमला कर पेट फाड़ दिया. स्थानीय लोगों ने नीलगाय को खदेड़ कर खून से लथपथ वृद्ध को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिले में 18 घंटों के अंदर एक के बाद एक दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें