Advertisement
पटना : 29 को गांधी मैदान में रैली की इजाजत नहीं
एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ होनी है रैली पटना : एनपीआर, एनआरसी व सीएए के विरोध में 29 फरवरी को प्रस्तावित रैली के आयोजन को लेकर गांधी मैदान की बुकिंग नहीं दी गयी. गांधी मैदान थाना पुलिस ने जानकारी दी कि उस दिन गांधी मैदान बुक है. उक्त बातें एनपीआर-एनआरसी-सीएए विरोधी संघर्ष मोर्चा की […]
एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ होनी है रैली
पटना : एनपीआर, एनआरसी व सीएए के विरोध में 29 फरवरी को प्रस्तावित रैली के आयोजन को लेकर गांधी मैदान की बुकिंग नहीं दी गयी. गांधी मैदान थाना पुलिस ने जानकारी दी कि उस दिन गांधी मैदान बुक है. उक्त बातें एनपीआर-एनआरसी-सीएए विरोधी संघर्ष मोर्चा की निवेदिता झा व चंद्रकांता ने गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि एनपीआर, एनआरसी व सीएए के विरोध में हो रही यात्रा व रैली कार्यक्रम सरकार पक्ष के आंख की किरकिरी बनी हुई है.
इस आंदोलन को रोकने की हर कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में गांधी अाश्रम भितिहरवा से 30 जनवरी को निकाली गयी ‘ हमारा देश हमारा संविधान यात्रा ‘ पर सुपौल के मलिकपुर बाजार में भाजपा के करीब 50 लोगों द्वारा पथराव कर कायराना हमला किया गया. कन्हैया की गाड़ी पर एक बड़ा पत्थर भी फेंका गया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. आंदोलन की बढ़ती तेजी और यात्रा में शामिल कन्हैया कुमार की लोकप्रियता से बौखला कर भाजपा सुनियोजित तरीके से इस यात्रा पर हमला कर रही है. एक फरवरी को भी सारण में हमला किया गया. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है.
पत्थर फेंकने वालों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये और काफिला को सुरक्षा प्रदान किया जाये. उन्होंने कहा कि इस बात का सबूत है कि भाजपा एक हिंसक समूह है और उसे अपने देश के संविधान पर भरोसा नहीं है. सरकार सभी मोर्चे पर विफल हो गयी है, इसलिए एनआरसी, एनपीआर व सीएए लाकर लोगों का ध्यान भटका रही है. इस मौके पर आशीष, गालिब सहित कई लोग मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement