बगोदर : सीएए व एनआरसी के समर्थन में बगोदर में राष्ट्रवादी मंच ने गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकालकर सभा की. जीटी रोड बगोदरडीह से शुरू हुई इस यात्रा से पहले सभी ने राष्ट्रगान गाया. यात्रा बगोदरडीह से बगोदर बाजार और मंझलाडीह तक पहुंची. एक किलोमीटर लंबे तिरंगे के साथ लोग भारत माता की जय, सीमाओं पर लगाओ ताला-भारत नहीं है धर्मशाला, घुसपैठिये भगाओ-देश बचाओ, वंदे मातरम सरीखे नारे लगाए जा रहे थे.
मंझलाडीह से तिरंगा यात्रा पुन: लौटकर बस पड़ाव में सभा में तब्दील हुई. सभा की अध्यक्षता व संचालन राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने की. सभा में मुख्य वक्ता के रूप में कोडरमा के पूर्व सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय, विश्व सनातन धर्म के राष्ट्रीय प्रचारक उपदेश राणा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक जानकी यादव समेत अन्य लोगों ने संबोधन किया. इधर, यात्रा के समर्थन में बगोदर बाजार में व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे थे.