22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मालगाड़ी का इंजन फेल तीन घंटे ठप रहा परिचालन

रांची : टोरी-लोहरदगा-रांची रेल खंड स्थित बोदा रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. उक्त मालगाड़ी टोरी से लोहरदगा जा रही थी. इंजन फेल होने के बाद इस रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इस दौरान सासाराम-रांची एक्सप्रेस टोरी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. […]

रांची : टोरी-लोहरदगा-रांची रेल खंड स्थित बोदा रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. उक्त मालगाड़ी टोरी से लोहरदगा जा रही थी. इंजन फेल होने के बाद इस रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया. इस दौरान सासाराम-रांची एक्सप्रेस टोरी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों ने टोरी स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण स्टेशन परिसर में करीब 15 मिनट कार्य बाधित रहा. स्टेशन मास्टर एलएच अंसारी ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
स्टेशन मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन फेल होने के बाद करीब तीन घंटे सासाराम-रांची एक्स यहां खड़ी रही. ट्रेन सुबह 8.50 बजे पहुंची थी. सूचना के बाद टोरी रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी का इंजन काट कर मदद के लिए बोदा भेजा गया. इसके बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ. सासाराम-रांची एक्सप्रेस सुबह 11.50 बजे रांची के लिए रवाना हुई.
वहीं सिंगल लाइन होने के कारण रांची से लोहरदगा होते टोरी तक आनेवाली मेमू पैसेंजर ट्रेन भी 1.30 घंटे विलंब से पहुंची. इस संबंध में सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन में खराबी आ गयी थी. वहीं पावर सर्कुलेशन में भी परेशानी थी. दूसरा इंजन भेज कर यातायात को सामान्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें